बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Teacher recruitment scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में अवैध नियुक्ति में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने सुजय कृष्ण से नौकरी घोटाले संबंधित सवाल पूछने का प्रयास किया जिसको लेकर उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया और बचने का प्रयास करते रहा।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिन से ईडी ने शिक्षक घोटाले (teacher scam) पर जांच कर रही है, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसी सिलसिला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुजय कृष्ण को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इससे पहले सीबीआई (CBI) भी सुजय कृष्ण से पूछताछ कर चुकी है। वहीं टीएमसी (TMC) ने इसपर कोई भी टिप्पणी नहीं की, जबकि बीजेपी ने इस मामले पर कहा कि यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता अधिरंजन चौधरी ने भी इस गिरफ्तारी का समर्थन करते हुए कहा कि अब वह दिन जल्द आने वाले हैं जहां टीएमसी के बड़े नेता जेल में होंगे।
क्या है पूरा मामला
यह घोटाला 2014 का है। जहां पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) ने बंगाल में सरकारी स्कूलों में भर्ती निकाली। उस समय बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Education Minister Partha Chatterjee) थे। जिन पर आरोप लगाते हुए मामला कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल किया गया था। लोगों द्वारा आरोप लगाया गया था कि जिन सलेक्टिव लोगों के नंबर कम थे उनको मेरिट लिस्ट में ऊपर रखा गया था। वहीं, कुछ लोगों का मेरिट में नाम नहीं होने के बाद भी उनको नौकरी दे दिया गया था। लोगों द्वारा ये भी आरोप लगाए गए थे कि बिना TET पास लोगों का भी बहाली कर दिया गया है जिसके बाद मई 2022 में हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
Also read : अलीगढ़ में खेल के दौरान चली गोलियां, तीन घायल, FIR दर्ज़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS