बंगाल टीचर भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर पहली बार बोलीं ममता बनर्जी, 'मैं भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हूं'

पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाला मामले (Bengal Teacher Job Scam) में गिरफ्तार हुए सीएम के करीबी नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को लेकर ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ) ने दो दिनों के बाद चुप्पी तोड़ी है। बंगाल सीएम ने विपक्ष से साफ कहा है कि वह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हैं।
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में हुए टीचर भर्ती घोटाले और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से दूरी बना ली है। उन्होंने कहा है कि यदि वह दोषी साबित होते हैं तो आजीवन कारावास की सजा पर भी परवाह नहीं करेंगी।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यदि टीचर भर्ती घोटाला मामला साबित हो जाता है तो आजीवान कारावास की सजा मिलने पर भी मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस मामले की पूरी सच्चाई समय पर सामने आए। वह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हूं और यह भी कहा कि हर शख्स एक जैसा नहीं होता है।
ममता बनर्जी का यह बयान दो दिन बाद आया है। जब कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाला मामले की जांच के आरोप में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूर्व शिक्षा मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता आवास से 21 करोड़ रुपये मिलने के बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी तरफ पुलिस ने दावा किया था कि पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को तीन बार फोन कॉल किया था। जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बताया कि जब किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो ऐसे में उसकी गिरफ्तारी की जानकारी उसके रिश्तेदार या दोस्तों को दी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS