बंगाल हिंसा : ममता का पीएम पर वार, बोलीं- चुनाव आयोग भाजपा का भाई- कांग्रेस-माया-अखिलेश को कहा शुक्रिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मथुरापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा का भाई बताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि हमें कल रात मालूम चला कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है ताकि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग के बाद कोई मीटिंग न कर सकें।
ममता ने आगे कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का भाई है, लेकिन पहले चुनाव आयोगी निष्पक्ष बॉडी थी अब देश में हर कोई कहता है कि चुनाव आयोग भाजपा के हाथों बिक चुका है।
ममता बनर्जी ने इसके अलावा कहा है कि मुझे दुख होता है, लेकिन मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है, मैं यह सब कहने के लिए लिए जेल भी जाने को तैयार हूं। मैं सच कहने से नहीं डरती।
WB CM Mamata Banerjee in Mathurapur, South 24 Parganas: I feel sad but I don't have anything to say, I am ready to go to jail for saying this. I am not scared to say the truth. https://t.co/4yVs6BJQOU
— ANI (@ANI) May 16, 2019
WB CM:He (PM) said he'll make Vidyasagar statue.Bengal has money to make the statue.Can he give back the 200 years old heritage? We've proof&you say that TMC has done.Aren't you ashamed?He should do sit ups for lying so much.Liar.Prove allegations otherwise we'll drag you to jail pic.twitter.com/v9zKD2xIjW
— ANI (@ANI) May 16, 2019
पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए ममता ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि वह विद्यासागर की प्रतिमा बनवाएंगे। प्रतिमा बनाने के लिए बंगल के पास पैसा है। क्या वह 200 साल पुरानी विरासत वापस दे देंगे? हमने सबूत दिया है और आप कहते हैं कि यह सब टीएमसी ने किया है।
यह सब कहते हुए क्या आपको शर्म नहीं आई? उन्हें झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए। आप आरोप को साबित करिए अन्यथा हम आपको जेल में डाल देंगे। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में आप (पीएम) राम मंदिर नहीं बना सके और आप विद्यासागर की मूर्ति बनवाना चाहते हैं? बंगाल के लोग आपसे भीख नहीं मांगेंगे। आपका गुंडा नेटा यहा आया और उसने कहा 'बंगाल कंगल है'। बंगाली कंगाल हैं? बंगाली कंगाल हैं?
#WATCH WB CM Mamata Banerjee at Diamond Harbour: In last 5 years you (PM) couldn't make a Ram Temple and you want to make Vidyasagar's statue? People of Bengal won't beg before you. Your goonda neta came here & said 'Bangal kangal hai'. Are Bengalis kangal? Are Bengalis kangal? pic.twitter.com/mHSmBFWQLw
— ANI (@ANI) May 16, 2019
ममता ने समर्थन करने वाले नेताओं का शुक्रिया अदा किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में चुनाव प्रचार की अवधि कम करने के चुनाव आयोग के फैसले का विरोध करने के मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ आने के लिये उनका धन्यवाद दिया है। ममता ने ट्वीट किया कि हमारे तथा बंगाल की जनता के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए मायावती, अखिलेश यादव, कांग्रेस, एन चंद्रबाबू नायडू तथा अन्य का शुक्रिया एवं आभार।
भाजपा के निर्देश पर चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया लोकतंत्र पर सीधा हमला है। जनता मुहतोड़ जवाब देगी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार रात 10 बजे समाप्त करने का आदेश दिया है। निर्धारित समयानुसार प्रचार एक दिन बाद शुक्रवार शाम समाप्त होना था।
आयोग ने मंगलवार को कोलकाता में भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़पों के बाद यह फैसला किया है। ममता ने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम असंवैधानिक और अनैतिक है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS