बेंगलुरु : केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी ने हमें खुद दिया ईमानदारी का सर्टिफिकेट

बेंगलुरु : केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी ने हमें खुद दिया ईमानदारी का सर्टिफिकेट
X
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) के मद्देनजर दिल्ली के मुख़्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) संयोजक अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) आज बेंगलुरु पहुंचे। इस दौरान मुख़्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा (bjp) पर जमकर निशाना साधा।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) के मद्देनजर दिल्ली के मुख़्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) संयोजक अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) आज बेंगलुरु पहुंचे। इस दौरान मुख़्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा (bjp) पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में दंगे करा रही है। उसकी पार्टी में गुंडों, दंगाइयों और बलात्कारियों को शामिल किया जाता है।

वह अपनी पार्टी में जाहिल, मूर्ख और आवारा लोगों को जगह देते है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ईमानदार है और इसका सर्टिफिकेट उन्हें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने दिया है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे दिल दुखा है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में इनके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया।

ऐसे व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए थी लेकिन ऊपर से नीचे तक सरकारें उसे बचाने की कोशिश करने लगीं। उसके पिता को मंत्री बना दिया गया। वही उन्होंने कहा कि रावण की तरह केंद्र सरकार (central government) को भी अहंकार था, उन्होंने 3 कृषि कानून (agriculture law) पारित किए। सरकार को बहुत समझाया, किसानों से मत उलझो, लेकिन सरकार नहीं मानी. आखिरकार 13 महीने के संघर्ष के बाद कानून को वापस लेना पड़ा।

मैं किसानों के संघर्ष को सलाम करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी किसानों की हालत खराब है। देश भर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। छोटा किसान इतनी गरीबी में जीता है कि किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता। देश की 45 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है, अगर यह आबादी ठान ले तो बड़ी से बड़ी सरकार गिरा सकती है। आप संयोजक ने कहा कि मैंने इन लोगों से कहा कि भ्रष्टाचार (corruption) खत्म करो, फिर उन्होंने कहा कि सरकार बनाओ और खुद खत्म करो। हमने चुनाव लड़ा, पहले दिल्ली में सरकार बनी, फिर पंजाब (punjab) में और अब कर्नाटक में सरकार बनानी है।

Tags

Next Story