BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय पर FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट

FIR Against Amit Malviya: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और पार्टी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है। मालवीय के खिलाफ मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर उनके ट्वीट को लेकर दर्ज किया गया बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में कांग्रेस नेता के रमेश बाबू की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत मालवीय पर एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल, अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था। इस पूरे वीडियो में राहुल गांधी पर इंटरनेशनल मीडिया को अपना मोहरा बनाने का आरोप लगाया गया था।
Rahul Gandhi is dangerous and playing an insidious game… pic.twitter.com/wYuZijUFAu
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 17, 2023
मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था, ''राहुल गांधी खतरनाक हैं और एक कपटी खेल खेल रहे हैं।'' इस ट्वीट को लेकर उनके ऊपर मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे का बीजेपी पर निशाना
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि भाजपा को जब भी कानून की आंच झेलनी पड़ती है, तो वे रोते हैं। उन्हें देश के कानून का पालन करने से परेशानी है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है। हमने कानूनी सलाह लेने के बाद ही ऐसा किया है।
#WATCH | Whenever BJP bears the burnt of law, they cry. They have a problem following the law of the land. I want to ask the BJP that which part of the FIR has been filed with a mala fide intention. We have done it after taking legal opinion: Karnataka Minister Priyank Kharge on… pic.twitter.com/OGtVsjrl6O
— ANI (@ANI) June 28, 2023
तेजस्वी सूर्या ने एफआईआर पर उठाए सवाल
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद और भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा कि एफआईआर "राजनीति से प्रेरित" थी। सूर्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर राजनीति से प्रेरित है। स्पष्ट और सरल। राहुल गांधी के खिलाफ उनके कथित बयान के लिए आईपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, "उपरोक्त दोनों धाराएं समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने से संबंधित हैं। तो राहुल गांधी क्या हैं? एक व्यक्ति या एक समूह या एक वर्ग? हम इसे अदालत में चुनौती देंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे।"
यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर जाएंगे Rahul Gandhi, 29-30 जून को रिलीफ कैंप का करेंगे दौरा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS