सेना ने पूर्वोत्तर अशांति पर जारी की एडवाइजरी, कहा- सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से रहें सावधान

सेना ने पूर्वोत्तर अशांति पर जारी की एडवाइजरी, कहा- सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से रहें सावधान
X
नागरिकता अधिनियम पर असम में गुरुवार को बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, भारतीय सेना के आठ कॉलम को तैनात किया गया था।

देश के विभिन्न राज्यों में नागरिकता अधिनियम 2019 को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसका सबसे अधिक असर पूर्वोत्तर राज्यों में देखने को मिल रहा है। इसी बीच फेक खबरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

इसी के मद्दनेजर भारतीय सेना की तरफ से लोगों को फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देने, उन्हें नहीं देखने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भारतीय सेना की ओर से ट्वीट किया गया है।

झूठी अफवाहों से बचे

जिसमें लिखा है 'झूठ और दुष्प्रचार से बचें' झूठी खबरें और दुष्प्रचार सोशल मीडिया पर कुछ अहितकर तत्वों द्वारा फैलाया जा रहा है। झूठी अफवाहों से बचे, झूठी खबरों को न सुने न देखें, न उस पर ध्यान दें। भारतीय सेना - देश की सेना #IndianArmy #NationFirst

बता दें कि नागरिकता अधिनियम पर असम में गुरुवार को बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, भारतीय सेना के आठ कॉलम को तैनात किया गया था। प्रत्येक कॉलम में लगभग 70 कर्मी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों के हिंसक हो जाने के बाद बुधवार को सेना को बुलाया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story