आजादी के मतवाले भगत सिंह की जयंती आज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत इन नेताओं ने किया नमन

आजादी के मतवाले शहीद ए आजम भगत सिंह की आज जयंती है। भगत सिंह ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अग्रणी भूमिक निभाई थी। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगत सिंह के पराक्रम को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वटर अकाउंट से मन की बात कार्यक्रम का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है, मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी।
मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदे आजम भगत सिंह को याद किया है। अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। भगत सिंह जी युगों-युगों तक हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण स्त्रोत रहेंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगत सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, 'राष्ट्र नायक, विलक्षण चिंतक, अभिजात देशभक्त, अमर स्वाधीनता संग्राम सेनानी, शहीद शिरोमणि भगत सिंह जी को उनकी पावन जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। क्रांति की ओजस्विता को वैचारिक धरातल प्रदान करने वाला आपका त्यागमयी जीवन समूचे राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। पीएम मोदी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS