Poonch Terror Attack: पंजाब के 4 शहीद जवानों को 1-1 करोड़ देगी मान सरकार

पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने शहीद जवानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में आतंकी हमले के दौरान शहीद जवानों के लिए एक-एक करोड़ की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। बता दें कि पुंछ में हुए आतंकी हमले में कुल 5 जवान शहीद हुए थे, जिनमें से 4 जवान पंजाब के थे, जबकि एक जवान ओडिशा के थे। आज यानी शुक्रवार को मान सरकार ने पंजाब के शहीद चारों जवानों के परिजनों को 1-1 करोड़ अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
We will give ex-gratia amount of Rs one crore each to the families of the four Army personnel who lost their lives in the Poonch terror attack: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/xKcwWTzcce
— ANI (@ANI) April 21, 2023
जगह-जगह पर नाके लगाकर बड़े पैमाने पर सर्च अभियान जारी
बता दें कि कल यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। कल दोपहर करीब 3 बजे PAFF के आतंकियों (Terrorist) ने पहले तो सेना के ट्रक पर गोलियां चलाई, फिर ग्रेनेड फेंके। इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक घायल है। इस आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सैनिकों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन (search operation) तेज कर दिया है। पुंछ और राजौरी सेक्टर के जंगलों में भारतीय सेना लगातार हेलीकॉप्टर (Helicopter) और ड्रोन (Drone) की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इलाके में जगह-जगह पर नाके लगाकर बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, सैनिक आसपास के घरों की भी तलाशी ले रही है और पूछताछ कर रही है।
इलाके में 6-7 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई है। सैनिकों का कहना है कि आतंकियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भारतीय सेना इलाके में चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। सेनाओं ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन के साथ कई विशेष टीम को लॉन्च किया है, जो इलाके में अभियान चला रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पुंछ सीमा से सटे भाटादूड़ियां क्षेत्र में दो समूहों में 6 से 7 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली है। इसको लेकर सैनिक पुंछ के चप्पे-चप्पे पर सर्च अभियान चला रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS