Bharat Bandh: अग्निपथ योजना को वापस लेने पर अड़े छात्र, झारखंड में हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद... एग्जाम और ट्रेनें भी हुई रद्द

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सेना, नौसेना और वायुसेना में 4 साल की भर्ती के फैसले के बाद से नौकरी इच्छुक उम्मीदवारों, छात्र संगठनों और विपक्षी दलों का देशभर में इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है और मांग की है कि इस योजना को वापस लिया जाए।
जबकि इस योजना पर सरकार फैसले को वापस लेने के मुड में नहीं है। इस स्थिति की वजह से स्कूलों में पढ़ाई और एग्जाम प्रभावित हो रहे हैं। झारखंड स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने समेत 9वीं और 11वीं क्लास के एग्जाम को आज रद्द करने का आदेश दिया है।
वहीं दूसरी तरफ झारखंड में इस योजना के विरोध को देखते हुए हाई अलर्ट किया गया है। 483 से ज्यादा ट्रेन सेवाओं को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ रविवार को देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन के चलते रद्द कर दिया। प्रदर्शन कर रहे 387 लोगों को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया।
सेना की तीनों सेवाओं ने रविवार इस योजना के तहत नामांकन करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी और चेतावनी देते हुए कहा कि जो हिंसा और आगजनी में शामिल होगा, उसे भर्ती नहीं किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया ब्रीफ के दौरान इस योजना का ऐलान किया था। उसके थोड़ी ही देर बाद कैबिनेट समिति ने सुरक्षा के मद्देनजर इसे मंजूरी दी। 2 साल से सेना में भर्ती भी नहीं हो रही थी। जो जवान इस योजना के तहत भर्ती किए जाएंगे वो 'अग्निवीर' कहलाएंगे।
क्या है अग्निपथ योजना
केंद्र सरकार ने सशस्त्र बल को युवा प्रोफाइल, बलूनिंग सैलरी और पेंशन बिलों में कटौती के लिए अग्निपथ योजना के तहत सेना, वायुसेना और थल सेना में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर जवानों की भर्ती के लिए अनावरण किया। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में अग्निवीर के रुप में सेवा करने के मौके दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS