Bharat Bandh: नक्सलियों का भारत बंद, झारखंड में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया, सुरक्षा एजेंसियों ने किया अलर्ट

Bharat Bandh: नक्सलियों का भारत बंद, झारखंड में रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया, सुरक्षा एजेंसियों ने किया अलर्ट
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बंद आधी रात 12 बजे से शुरू हो गया था। जो पूरे 24 घंटे को होगा। इस बंद का खासा असर झारखंड में देखा जा रहा है।

Bharat Bandh: पूर्वी रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव प्रशांत बोस (Eastern Regional Bureau Committee secretary Prashant Bose) और उनकी पत्‍नी की गिरफ्तार के विरोध में शनिवार को नक्सलियों ने भारत बंद (Bharat Bandhi) बुलाया है, ये बंद पूरे 24 घंटे का है। इसका असर झारखंड (Jharkhand) में देखने को मिला है, जहां रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच रेल की पटरी को उड़ा दिया है। साथ ही जगह जगह भारत बंद (Bharat Bandh) के पोस्टर भी लगाए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बंद आधी रात 12 बजे से शुरू हो गया था, जिसके 50 मिनट बाद यानी 12.50 मिनट पर धनबाद मंडल के रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच माओवादियों ने बम धमाका कर रेल की पटरी को उड़ा दिया। पटरी टूटने के बाद गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल, आवाजाही को रोक दिया गया है। इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि र्वी रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव प्रशांत बोस और उनकी पत्‍नी शीला मरांडी की गिरफ्तार को लेकर माओवादियों ने भारत बंद बुलाया है। भारत बंद के पोस्टर और बैनर भी जगह जगह चिपकाए गए हैं, जिसमें साफ लिखा है कि दोनों नक्सली नेताओं को रजनीतिक बंदी का दर्जा देते हुए पूरे इलाज की व्यवस्था के लिए कहा गया है। ये भारत बंद नक्सल प्रभावित राज्यों और इन सभी जिलों में पोस्टर लगाकर अभियान चलाने के लिए कहा गया है। इससे पहले 15 और 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाया गया। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े नक्सली हिंसा को लेकर अलर्ट कर दिया है। एजेंसी ने कहा कि नक्सली कहीं पर भी हमला कर सकते हैं।

Tags

Next Story