Bharat Bandh: संयुक्त किसान मोर्चा बोला- कल सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा बंद, इन संगठनों ने किया समर्थन

केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों (3 Agricultural laws) के खिलाफ बीते 10 महीने से आंदोलन का आंदोलन जारी है। इस बार भी आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने कल 27 सितंबर को भारत बंद (Bharat Bandh) करने का ऐलान किया है। साथ ही जानकारी दी है कि कल सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का असर रहेगा। यह बंद संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के नेतृत्व में होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंदोलनकारी किसानों ने 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली बॉर्डर के सभी सड़कों पर किसान सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक धरने पर बैठेंगे। किसानों को गांव से आंदोलन स्थल पर नहीं बुलाया जाएगा। गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान ही एनएच 24 और एनएच-9 को ट्रैफिक के लिए बंद करेंगे। भारत बंद की योजना के तहत यहां सिर्फ वहीं किसान काम करेंगे। उस दिन यूपी के जिलों के किसान यहां नहीं आएंगे।
बैंक यूनियन ने भी दिया समर्थन (Bank union support)
किसान आंदोलन को कई राजनीतिक दलों और बैंक यूनियनों ने भी समर्थन दिया है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने किसानों के समर्थन में बंद का ऐलान किया है। साथ ही संघ ने कहा है कि जिन राज्यों में उनकी शाखाएं हैं वहां भी एकजुटता दिखाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS