सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल बोले- सेना कुछ भी करे, सबूत की जरूरत नहीं

सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल बोले- सेना कुछ भी करे, सबूत की जरूरत नहीं
X
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और आरएसएस जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) की तरफ से बनाए गए नफरत के माहौल के खिलाफ खड़े होना पड़ा है। जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का मुद्दा है। प्रदेश में जल्द से जल्द फिर विधानसभा चुनाव किए जायेंगे।

कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस समय यात्रा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kasmir) में चल रही है। यात्रा आज नगरोटा से शुरू हुई और पांच किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए कारवां तक आगे बढ़ी। इसके बाद यात्रा गाड़ियों में सवार होकर झज्जर कोटली पहुंची। इस बीच राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि इस यात्रा से उनका लक्ष्य भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) की तरफ से बनाए गए नफरत के माहौल के खिलाफ खड़े होना है।

जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का मुद्दा है। प्रदेश में जल्द से जल्द विधानसभा फिर चुनाव होने चाहिए। इस पदयात्रा के दौरान प्रदेश के लोगों के दुख दर्द को समझने का मौका मिल रहा है। वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान से सहमत नहीं हूं। सेना कुछ भी करे। इसके लिए सबूत की जरूरत नहीं है। हमारी आर्मी पर हमारा पूरा विश्वास है। अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है। यह दिग्विजय सिंह जी का व्यक्तिगत मत है। यह कांग्रेस का मत नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दी है। देश के तमाम संस्थान बन चुके हैं। देश कांग्रेस की विचारधारा पर बना है। जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे तो भाजपा और आरएसएस के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे। इतना ही नहीं राहुल ने इस दौरान गुलाम नबी आजाद से माफी भी मांगी। राहुल ने कहा, अगर मैंने कभी गुलाम नबी आजाद और चौधरी लाल सिंह को ठेस पहुंचाई हो तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।

Tags

Next Story