Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में मूसलाधार बारिश में राहुल गांधी ने दिया भाषण, कांग्रेस ने शेयर किया ये Video

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ी यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एंट्री हो चुकी है और यहां 511 किलोमीटर ये यात्रा तय करेगी। लेकिन इसी बीच कर्नाटक में भारी बारिश (Karnataka Rain) हो रही है। लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा को भारी बारिश भी नहीं रोक सकी। राहुल गांधी ने बारिश के बीच में भी रविवार को अपना भाषण जारी रखा।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट किया है। गांधी जयंती की शाम मैसूर में मूसलाधार बारिश के बावजूद राहुल गांधी ने भारी भीड़ को संबोधित किया। यह स्पष्ट करता है कि भारत जोड़ी यात्रा को भारत को नफरत के खिलाफ एकजुट करने, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ बोलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है।
On the evening of Gandhi Jayanthi undeterred by a downpour in Mysuru, @RahulGandhi electrified a sea of people. It was an unequivocal declaration. No force can stop the #BharatJodoYatra from uniting India against hate, from speaking up against unemployment and price rise. pic.twitter.com/1cVSPBiew8
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 2, 2022
उनके अलावा कई कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी का ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। तेज बारिश के बीच राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जोड़ी यात्रा का लक्ष्य भारत में बीजेपी और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ खड़ा होना है। ये यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी। किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी। इसे बारिश भी नहीं रोक पाई। यह नदी जैसी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरी होगी। गर्मी, तूफान, बारिश या ठंड के कारण यह यात्रा रुकने वाली नहीं है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके सीएम ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वे हर चीज पर 40 फीसदी कमीशन लेते हैं। ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सरकार द्वारा कमीशन लेने की जानकारी दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS