भारती टेलीकॉम बेच रही है अपने शेयर, 558 रुपये के हिसाब से बेचेगी 15 करोड़ शेयर

भारती टेलीकॉम बेच रही है अपने शेयर, 558 रुपये के हिसाब से बेचेगी 15 करोड़ शेयर
X
दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम शेयर बेचकर एक अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम 558 रुपए प्रति शेयर की दर से 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम शेयर बेचकर एक अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम 558 रुपए प्रति शेयर की दर से 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

उसने कहा, 'भारती टेलीकॉम ने 558 रुपए प्रति शेयर की दर से 15 करोड़ शेयर बेचकर एक अरब डॉलर जुटाने के लिए जेपी मॉर्गन से संपर्क किया है। यह दर 22 मई के 593.2 रुपए प्रति शेयर की तुलना में छह प्रतिशत कम है।'

इससे कंपनी को ऋण बोझ से शुद्ध रूप से मुक्त होने में मदद मिलेगी। भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की करीब 41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारती टेलीकॉम में सुनील भारती मित्तल व उनके परिजनों की करीब 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Tags

Next Story