Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने बीआर आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके विचार-आदर्श लाखों लोगों को देते हैं शक्ति

Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने बीआर आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके विचार-आदर्श लाखों लोगों को देते हैं शक्ति
X
Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं।

(Bhimrao Ambedkar Death Anniversary) भारतीय संविधान के रचियता डॉ. भीमराव राम जी आंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। डॉ. आंबेडकर एक महान व्यक्तित्व वाले शख्स थे। उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत बड़े-बड़े काम किये। समाज में अति पिछड़ा और पिछड़े वर्ग को मजबूत करने के लिए बेहद सराहनीय कदम उठाते थे। चाहे वह एससी और ओबीसी कास्ट को आक्षरण देने की बात क्यों न हो। आज के दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

छह दिसंबर 1956 को बाबासाहेब का निधन हो गया था। बासाहेब के पुण्यतिथि पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अपर्ति की है। प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं।

भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को याद करता हूं। उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। हमारे राष्ट्र के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। तमिलनाडु में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और ​राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चेन्नई के राजभवन में महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए कहा कि एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर नमन किया। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज, हम संविधान पढ़ने, समझने व आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बेंगलुरु के विधान सौधा में डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

Tags

Next Story