राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को खत लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने को कहा, मंत्री पीसी शर्मा बोले गवर्नर पर दबाव डाला जा रहा

राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को खत लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने को कहा, मंत्री पीसी शर्मा बोले गवर्नर पर दबाव डाला जा रहा
X
राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट के लिए कमलनाथ को लिखे पत्र पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि मुझे लगता है राज्यपाल जी दबाव में हैं।

मध्य प्रदेश राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। राज्यपाल लाल जी टंडन ने लिखा है कि सीएम कमलनाथ कल (मंगलवार) 17 मार्च तक मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाएं और अपना बहुमत सिद्ध करें। अन्यथा यह माना जाएगा कि वास्तव में आपको विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है।


राज्यपाल लाल जी टंडन दबाव में हैं

राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट के लिए कमलनाथ को लिखे पत्र पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि मुझे लगता है राज्यपाल जी दबाव में हैं। उन्होंने आज हमारी सरकार का अभिभाषण पढ़ा है। राज्यपाल उसी सरकार का अभिभाषण पढ़ते हैं जिसका बहुमत हो।

मंत्री पीसी शर्मा ने आगे कहा कि है कि विधानसभा अध्यक्ष जी ने कोरोना की वजह से 26 मार्च तक विधानसभा को स्थगित कर दिया है। जब 26 मार्च को सदन शुरू होगा तो विश्वास मत पर कैसे चर्चा हो सकती है।

Tags

Next Story