Bhupendra Patel Swearing: भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के सीएम पद की शपथ ली, अमित शाह समेत बीजेपी के ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

Bhupendra Patel Swearing: भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने आज अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। भूपेंद्र पटेल को राजभाव में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इसके के साथ वे गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्हें विजय रूपाणी की जगह ली है। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा अन्य दिग्गज मौजूद रहे।
सीएम पद की शपथ लेने से पहले की थी नितिन पटेल से मुलाकात
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Gujarat Deputy CM Nitin Patel) ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि हमें भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर भूपेंद्र पटेल गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री पद एंव गोपनियता की शपथ ली। लेकिन इसे पहले भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल से मुलाकात की है।
जानिए कौन हैं भूपेंद्र पटेल
पूर्व सीएम विजय रुपाणी की सरकार में मंत्री रह चुके भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं। इसके साथ की काफी लंबे समय से संघ से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा भी कई अहम पदों पर जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुट से हैं भूपेंद्र पटेल।
उनकी पकड़ पटेल समुदाय पर है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने आनंदीबेन पटेल की सीट से उनको खड़ा किया गया और वह रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीते भी थे। तब भूपेंद्र पटेल 1 लाख 17 हजार वोटों से जीते। गुजरात की राजनीति से पहले वह AUDA के चेयरमैन रह चुके हैं। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तब वह अहमदाबाद नगरपालिका की स्टैंडिंग कमेट के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई थी। वह लगातार जिम्मेदारियां निभाते गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS