भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के सीएम पद की शपथ, अमित शाह समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद

भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के सीएम पद की शपथ, अमित शाह समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद
X
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अहमदाबाद में होने वाले दोपहर 2:20 बजे होने वाले इस समारोह में खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगें।

गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनाए गए भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) आज राज्य के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के 2 दिन बाद ही कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अहमदाबाद में होने वाले दोपहर 2:20 बजे होने वाले इस समारोह में खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगें।

शपथ ग्रहण समारोह में यह मुख्यमंत्री होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी शामिल होंगे।

कौन हैं भूपेंद्र पटेल

पूर्व सीएम विजय रुपाणी की सरकार में मंत्री रह चुके भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं। इसके साथ की काफी लंबे समय से संघ से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा भी कई अहम पदों पर जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुट से हैं भूपेंद्र पटेल। उनकी पकड़ पटेल समुदाय पर है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने आनंदीबेन पटेल की सीट से उनको खड़ा किया गया और वह रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीते भी थे। तब भूपेंद्र पटेल 1 लाख 17 हजार वोटों से जीते। गुजरात की राजनीति से पहले वह AUDA के चेयरमैन रह चुके हैं। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तब वह अहमदाबाद नगरपालिका की स्टैंडिंग कमेट के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई थी। वह लगातार जिम्मेदारियां निभाते गए।

Tags

Next Story