Gujarat New CM: जानें कौन हैं गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल, सोमवार को 15 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण

Gujarat New CM: जानें कौन हैं गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल,  सोमवार को 15 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण
X
गुजरात के अगले सीएम भूपेंद्र पटेल को बनाया गया है। जो घाटलोदिया सीट से विधायक हैं।

गुजरात के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister of Gujarat) के नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने करते हुए कहा कि अब राज्य की कमान भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के हाथों में होगी। गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

बीजेपी ने गांधीनगर मुख्यालय में विधायक दल की बैठक की। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री का चयन किया गया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बनी। भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया सीट से विधायक हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, नाम का ऐलान होने के बाद अब भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाएंगे। सोमवार यानी 12 सितंबर को 15 मंत्री शपथ ले सकते हैं। उनके सीएम बनने के ऐलान के बाद पटेल के घर में खुशियां मनाई जा रही हैं। भूपेंद्र पटेल ने सबसे पहले मीडिया में बयान देते हुए पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद अदा किया।

कौन हैं भूपेंद्र पटेल (Who is Bhupendra Patel)

पूर्व सीएम विजय रुपाणी की सरकार में मंत्री रह चुके भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं। इसके साथ की काफी लंबे समय से संघ से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा भी कई अहम पदों पर जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुट से हैं भूपेंद्र पटेल। उनकी पकड़ पटेल समुदाय पर है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने आनंदीबेन पटेल की सीट से उनको खड़ा किया गया और वह रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीते भी थे। तब भूपेंद्र पटेल 1 लाख 17 हजार वोटों से जीते। गुजरात की राजनीति से पहले वह AUDA के चेयरमैन रह चुके हैं। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तब वह अहमदाबाद नगरपालिका की स्टैंडिंग कमेट के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई थी। वह लगातार जिम्मेदारियां निभाते गए।



Tags

Next Story