गुजरात में दूसरी बार भूपेंद्र पटेल ने संभाली मुख्यमंत्री की कमान, इन 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ

गुजरात में दूसरी बार भूपेंद्र पटेल ने संभाली मुख्यमंत्री की कमान, इन 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ
X
गुजरात चुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद भूपेंद्र पटेल ने आज सीएम पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को नई सरकार का गठन हुआ। भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है। भूपेंद्र पटेल के साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।

गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल दूसरी बार राज्य के सीएम बने हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ इन 16 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

ये हैं गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री

1- कनुभाई देसाई

2- ऋषिकेश पटेल

3- राघवजी पटेल

4- बलवंत सिंह राजपूत

5- कुंवरजी बावलिया

6- मुलुभाई बेरा

7- भानुबेन बाबरियाठ

8- कुबेर डिडोर

ये हैं गुजरात सरकार में राज्यमंत्रियों की लिस्ट

9- हर्ष सांघवी

10- जगदीश विश्वकर्मा

11- मुकेश पटेल

12- पुरुषोत्तम सोलंकी

13- बच्चू भाई खाबड़

14- प्रफुल्ल पानसेरिया

15- भीखू सिंह परमार

16- कुंवरजी हलपति




Tags

Next Story