Bhupendra Yadav on Congress: राहुल गांधी के जातिगत जनगणना वाले बयान पर भूपेंद्र यादव का पलटवार, बोले- मंडल आयोग...

Bhupendra Yadav on Rahul Gandhi: दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कांग्रेस शासित राज्यों में हम जातिगत जनगणना कराएंगे। अब उनके इस बयान के बाद से सियासत गरमा गई है। इस बीच, राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को काका कालेलकर की रिपोर्ट और मंडल आयोग की रिपोर्ट की याद दिला दी।
भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा ओबीसी जनगणना पर राहुल गांधी का बयान झूठ के अलावा और कुछ नहीं है। बीजेपी नेता ने कहा कि हम जानते हैं, जब मंडल आयोग का मामला संसद के सामने आया था, तो स्वर्गीय राजीव गांधी ने इसका विरोध किया था।
यादव ने आगे कहा कि 1950 के दशक जब काका कालेलकर की रिपोर्ट और 1980 के दशक में मंडल आयोग की रिपोर्ट आई थी, तो कांग्रेस ने इसे लागू नहीं किया। भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश जानता है कि जब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष थे और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब ओबीसी समुदाय द्वारा संवैधानिक आयोग का मामला उठाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का रिकॉर्ड खराब है और झूठी गारंटी है।
कांग्रेस क्यों उठा रही जातिगत जनगणना का मुद्दा
बता दें कि बिहार सरकार ने बीते दिनों जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद से देशभर के कई राज्यों में जातिगत जनगणना की मांग तमाम नेता उठाने लगे हैं। खास बात ये है कि कांग्रेस कई बार जातिगत जनगणना कराने की वकालत कर चुकी है। कांग्रेस राहुल गांधी के जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाकर ओबीसी वोट बैंक को अपने पाले में करना चाहते हैं और ओबीसी वोट बैंक को अपने पाले में करना चाह रहे हैं।
लेकिन बीजेपी भी कम नहीं है। उसने नहले पर दहला चला है। भाजपा ने भूपेंद्र यादव को आगे कर कांग्रेस पर बड़ा वार कर दिया है। क्योंकि भूपेंद्र यादव पिछड़ी जाति से आते हैं और वो बड़े नेता हैंं। हालांकि, अब देखना है कि कांग्रेस का ये एजेंडा ओबीसी को अपने पाले में करने के लिए कितना कारगर साबित होता है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Crime: हंगरी की डिप्लोमैट से बाइक सवारों ने की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS