बाइडन 'कोविड टास्क फोर्स' का कर सकते हैं ऐलान, भारतीय मूल के विवेक मूर्ति होंगे प्रमुख!, जानें इनके बारे में

अमेरिका में कोरोना संक्रमण मामले लगातार बढ़ रहे है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे है। जिसको देखते हुये अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन एक्शन में आते दिख रहे है। वह कोरोना महामारी से बचाव और इसके असर को कम करने के लिए कोविड-19 टास्क फोर्स का ऐलान कर सकते है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविड टास्क फोर्स का प्रमुख भारतीय मूल के व्यक्ति को पूर्व सर्जन जनरल विवेक मूर्ति बनाया जा सकता है। अगर उनकी पद पर नियुक्ति हो जाती है तो मूर्ति भारतीय-अमेरिकी मूल के पहले व्यक्ति हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि कोविड-19 टास्क फोर्स का हिस्सा याले यूनिवर्सिटी की विशेषज्ञ मार्सेला नुनेंज-स्मिथ भी बन सकती हैं। टास्क फोर्स का गठन और मूर्ति की नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।
2017 ट्रंप प्रशासन ने मूर्ति को पद से हटाया था
मूर्ति की सर्जन जनरल पद के लिए नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की थी। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से पहले चार साल तक सर्जन जनरल का पद संभाला। 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप प्रशासन ने मूर्ति को पद से हटा दिया था। मूर्ति का जन्म इंग्लैंड में बसे कर्नाटक के अप्रवासी परिवार में हुआ था। परिवार 1978 में न्यूफाउंडलैंड चला गया जहां उनके पिता ने मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर काम किया। आखिरकार परिवार मियामी में स्थानांतरित हो गया। मूर्ति ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बायोकेमिकल साइंस की पढ़ाई की। उन्होंने याले स्कूल ऑफ मेडिसिन और याले स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमडी और एमडी की डिग्री हासिल की।
कोविड-19 टास्क फोर्स का ऐलान बाइडन के चुनावी वादों में से एक
कोविड-19 टास्क फोर्स का ऐलान बाइडन के चुनावी वादों में से एक रहा है। निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के महामारी से निबटने के तरीकों की कड़ी आलोचना करते रहे हैं. मूर्ति ने भी ट्रंप के बयान की आलोचना मुखरता से की है. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका में कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए आपातकालीन मंजूरी पर पहले सवाल भी उठाए थे। एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मूर्ति के साथ फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व कमिश्नर डॉक्टर डेविड केसलर शामिल होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS