Cyber Crime को लेकर CBI की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 105 ठिकानों पर मारा छापा

Cyber Crime को लेकर CBI की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 105 ठिकानों पर मारा छापा
X
देशभर में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान की इन राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है।

देशभर में केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 'ऑपरेशन चक्र' (Operation Chakra) के तहत राज्य पुलिस के साथ सीबीआई (CBI) की दर्जनों टीमें इस समय देशभर में छापेमारी कर रही हैं। साइबर क्राइम (Cyber Crime) से जुड़े ठिकाने एजेंसी के निशाने पर हैं। सूत्रों के अनुसार इस पूरे ऑपरेशन चक्र (Operation Chakra) को सीबीआई (CBI) का साइबर क्राइम डिवीजन (Cyber Crime Division) कॉर्डिनेट कर रही है।

सीबीआई की टीमें राज्य पुलिस के साथ देश भर में 105 जगहों पर मौजूद हैं। सीबीआई (CBI) सूत्रों के मुताबिक, इंटरपोल, एफबीआई के जरिए रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस को इस साइबर क्राइम के बारे में लगातार इनपुट मिल रहे थे। इसके बाद पहले 'ऑपरेशन चक्र' (Operation Chakra) के तहत इन ठिकानों की जानकारी जुटाई गई और फिर सीबीआई ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर 105 जगहों पर छापेमारी की।

फिलहाल सीबीआई अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में अलग-अलग ठिकानों पर मौजूद है। वही सीबीआई ने राजस्थान के राजसमंद से एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर डेढ़ किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद किए है। वही दूसरी जगह पुणे और अहमदाबाद में भी 2 कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया गया है, जो साइबर क्राइम में शामिल थे। इसके अलावा सीबीआई की टीम (CBI team) फिलहाल अंडमान में 4 जगहों , चंडीगढ़ में 3, पंजाब, कर्नाटक और असम में 2-2 जगहों पर छापेमारी कर रही है।

इंटरपोल को एफबीआई की शिकायत मिली थी कि ये सभी अमेरिका में साइबर क्राइम को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसलिए सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र के तहत एफबीआई (FBI) के साथ इस कार्रवाई की जानकारी भी साझा की है। साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सीबीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पहली बार ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

Tags

Next Story