चुनावी माहौल के बीच गुजरात में IT का बड़ा एक्शन, 30 से ज्यादा जगहों पर मारा छापा

चुनावी माहौल के बीच गुजरात में IT का बड़ा एक्शन, 30 से ज्यादा जगहों पर मारा छापा
X
कुछ ही दिनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होने वाले है। इसी बीच आयकर विभाग (Income Tax Department) की और से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।

कुछ ही दिनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होने वाले है। इसी बीच आयकर विभाग (Income Tax Department) की और से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। आईटी विभाग (IT Department) ने गांधीधाम, भुज और राजकोट में ताबड़तोड़ छापेमारी (Raids) की है। मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी फाइनेंस दलालों, रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के यहां की जा रही है।

हालांकि आयकर विभाग की यह कार्रवाई कितने रुपये की कर (TAX) चोरी का है, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि राजकोट, भुज और गांधीधाम की 30 से ज्यादा जगहों पर भारी संख्या में आयकर विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी छापेमारी कर रहे हैं। यहां जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है, उनकी डिटेल्स का इंतजार है। गौरतलब है कि आयकर विभाग की ये कार्रवाई ऐसे समय की जा रही है, जब गुजरात में 1 दिसंबर से चुनाव होने हैं। माना जा रहा है इस कार्रवाई से चुनावी समीकरणों में फेर बदल हो सकता हैं।

आपको बता दें कि इससे एक हफ्ते पहले झारखंड में कांग्रेस के दो विधायकों और उनके कथित सहयोगियों के यहां छापेमारी की थी। आईटी विभाग ने कोयला और लौह अयस्क कारोबारों से जुड़े उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी और आयकर विभाग को 100 करोड़ रुपये से अधिक का 'बेहिसाब' लेनदेन मिला था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जानकारी दी थी कि 4 नवंबर को शुरू हुई छापेमारी के दौरान झारखंड के रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर और चाईबासा, पटना (बिहार), गुरुग्राम (हरियाणा) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 50 जगहों पर तलाशी ली गई थी।

Tags

Next Story