मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा

इस बार स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की 125 वीं जयंती के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। 23 जनवरी को बोस की जंयती मनाई जाएगी। इस साल से गणतंत्र दिवस (Republic Day) का पर्व 24 जनवरी के बजाए 23 जनवरी से मनाया जाएगा और दूसरी तरफ बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घोषणा की है कि इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जब तक मूर्ति तैयार होगी, तब तक इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा होगी।
Till the grand statue of Netaji Bose is completed, a hologram statue of his would be present at the same place. I will unveil the hologram statue on 23rd January, Netaji's birth anniversary. pic.twitter.com/jsxFJwEkSJ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्र ने घोषणा करते हुए कहा था कि इस साल से अब गणतंत्र दिवस समारोह 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू होगा। जो सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर होगा। इसके अलावा पिछले साल से 23 जनवरी को तत्कालीन भारतीय राष्ट्रीय सेना के पूर्व कमांडर की याद में 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जाता रहा है।
बता दें कि इससे पहले सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें दिल्ली के इंडिया गेट के सामने नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री से करेंसी नोटों पर नेताजी की तस्वीर लगाने और 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की थी। सरकारी सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ नहीं बुझेगी। केवल राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में विलीन हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS