बिग बी के बाद अभिषेक बच्चन भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बिग बी के बाद अभिषेक बच्चन भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
X
बिग बी के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि आज मैं और मेरे पापा दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि अमिताभ ने भी ट्विटर के जरिए ही अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी।

ट्वीट करके दी जानकारी

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट में लिखा कि आज मैं और मेरे पापा दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि हम दोनों में इंफेक्शन काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि हमें नानावती हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है। हमने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है और हमारे परिवार सहित सभी स्टाफ की भी जांच की जा रही है।

अमिताभ ने भी ट्वीट करके दी थी जानकारी

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि उनके परिवार और स्टाफ का भी टेस्ट किया जा रहा है, उनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने ट्वीट में 10 दिनों में उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है।


Tags

Next Story