ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक, चाकू-असलहा लेकर घर में घुस रहा युवक गिरफ्तार

Kolkata News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में शुक्रवार को एक शख्स सेंध लगने का मामला सामने आया है। जब एक व्यक्ति हथियार के साथ उनके आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई है। साथ ही कार से हथियार बरामद किए गए हैं। घटना कोलकाता (Kolkata) के मध्य में शहीद दिवस रैली स्थल के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के कालीघाट स्थित आवास से रवाना होने से पहले हुई थी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। ऐसे में इस तरह की घटना एक गंभीर मुद्दा है। राज्य के पुलिस आयुक्त गोयल (Goyal) ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी वास्तविक मंशा क्या थी। आरोपी एक बार बताया कि वह आनंदपुर से है, फिर उसने दावा किया कि वह पश्चिम मेदिनीपुर से है। वहीं आरोपी की कार जब्त कर ली गई है।
कार में लगा था पुलिस का स्टीकर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नूर आलम (Noor Alam) गली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से एक बंदूक, एक चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा विभिन्न एजेंसियों के कई पहचान पत्र मिले हैं। पुलिस ने बताया कि वह जिस एक कार में यात्रा कर रहा था उस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस के साथ एसटीएफ (STF) की टीम आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
Also Read: Bengal Panchayat Election का मंजर याद कर रोने लगी भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, ममता बनर्जी पर लगाया यह संगीन आरोप
जांच में आरोपी से आई कार्ड मिले
पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसके पास से एक खुखरी, गांजा और बीएसएफ एवं अन्य विभिन्न एजेंसियों के कई पहचान पत्र मिले। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में उसने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी वास्तविक मंशा क्या थी। आरोपी बेतुकी बातें भी कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS