01 February Gas Price : कल से महंगा हो जाएगा रसोई गैस सिलेंडर, ऐसे करें रेट लिस्ट चेक

01 February Gas Price : साल 2021 का दूसरा महिला एक फरवरी 2021 से शुरू होने जा रहा है। एक फरवरी को जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करेंगी तो वहीं गैस रसोई सिलेंडर से लेकर एटीएम, बैंक और रेलवे के कुछ नियम बदलने जा रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि एक फरवरी को को तेल कंपनियां रसोई गैस का दामों की समीक्षा करेंगी।
भारतीय ऑयल कंपनी हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों पर समीक्षा बैठक करती हैं तो नए रेट तय करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से संकेत मिले हैं। जिसका सीधा असर आने वाले अगले दिन से ही आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
बीते महीने एक जनवरी को भी तेल कंपनियां ने एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, इस बार भी रेट में बदलाव किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि गैस सिलेंडर के अलावा एटीएम से पैसे निकालने, बैंकिंग सेवा के नियम और रेलवे के कुछ नियमों में बदलाव हो रहा है।
घर बैठे मोबाइल से चेक करें अपने शहर के दाम रसोई गैस सिलिंडर की कीमत को आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS