बड़ी खबर: भारत और चीन के बीच हुआ समझौता, गोगरा हाइट्स से सेना हटाने पर हुए राजी

बड़ी खबर: भारत और चीन के बीच हुआ समझौता, गोगरा हाइट्स से सेना हटाने पर हुए राजी
X
भारत और चीन के बीच 12वें दौर की बातचीत हुई। जिसमें दोनों देश पेट्रोल प्वाइंट 17ए से सेना को वापस बुलाने पर सहमत हो गए हैं।

सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच 12वें दौर की बातचीत हुई। जिसमें दोनों देश पेट्रोल प्वाइंट 17ए से सेना को वापस बुलाने पर सहमत हो गए हैं। साथ ही ये प्वाइंट दोनों देशों के बीच विवादित क्षेत्र का एक बिंदू है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 12वें दौर की वार्ता के दौरान दोनों देशों ने कहा कि पीपी-17ए से पीछे हट जाएंगे। जिसे गोगरा हाइट्स कहते हैं। दोनों देशों के बीच आखिरी विवाद इसी साल के फरवरी में हुआ था, जब पैंगोंग झील के किनारे अलग हो गए थे।



मिली जानकारी के मुताबिक, 12वें दौर की बातचीत में जमीनी कार्रवाई की पुष्टि को लेकर सहमति बनी है। उम्मीद है कि जल्द ही कार्रवाई होगी। दोनों पक्ष पीपी-15 (हॉट स्प्रिंग्स) और देपसांग इलाके को लेकर विवादित जमीन का हल निकालने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। इससे पहले एलएसी पर बातचीत 31 जुलाई को चुशुल-मोल्दो में हुई थी। जिसको लेकर बीती 2 अगस्त को बयान जारी किया गया था।

Tags

Next Story