चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स का बड़ा खुलासा, भारत को चीन से ही नहीं इस दो देशों की सेनाओं का भी दबाव झेलना होगा

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स का बड़ा खुलासा, भारत को चीन से ही नहीं इस दो देशों की सेनाओं का भी दबाव झेलना होगा
X
चीन के एक अखबार ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत को तीन मोर्चों पर युद्ध करना होगा। वहीं दूसरी तरफ भारत को हाइड्रोजन बम का भी डर दिखाया जा रहा है।

भारत और चीन सीमा पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब चीन के एक अखबार ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत को तीन मोर्चों पर युद्ध करना होगा। वहीं दूसरी तरफ भारत को हाइड्रोजन बम का भी डर दिखाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि अगर एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता है। तो भारत को चीन के अलावा पाकिस्तान और नेपाल की सेना का भी दबाव झेलना पड़ेगा।

वहीं दूसरी तरफ ग्लोबल टाइम्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि चीन से विवाद में पाकिस्तान और नेपाल भी साथ आ सकते हैं। इसके अलावा परमाणु जखीरे हाइड्रोजन बम का भी डर भारत को दिखाया जा रहा है।

भारतीय रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन एक साथ तीन मोर्चों पर किसी देश को दबाव में लेने की कोशिश करता है। यही वह प्रोपेगेंडा अपनाता है। अब लद्दाख की गलवान घाटी में सैन्य झड़प के बाद चीन ने फिर से अपनी एक नई चाल शुरू कर दी है।

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, अगर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन तनाव बढ़ा तो को चीन के अलावा पाकिस्तान और नेपाल की सेना का भी दबाव झेलना पढ़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के लेकर भारत की तीनों सेनाओं थलसेना वायुसेना और नौसेना ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

सेना ने सिर्फ नेपाल सीमा बल्कि चीन से सटे सभी सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया है। बीते दिनों सीडीएस बिपिन रावत के साथ तीनों सेना प्रमुखों की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक हुई। जिसमें तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के लिए कहा है।

Tags

Next Story