बड़ी खबर: अफगानिस्तान से आए 81 भारतीयों को 14 दिनों के लिए किया जाएगा क्वारंटाइन

तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाल रहा है। ऐसे में अफगानिस्तान से निकाले गए 81 लोगों के पहले जत्थे को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इसकी जानकारी पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी फिर आईटीबीपी ने भी कंर्फ्म किया।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान से आज पहले पहुंचे 81 लोगों को दिल्ली हवाईअड्डे से आईटीबीपी के छावला कैंप ले जाया जा रहा है। जहां उन्हें14 दिन के क्वारंटीन किया जाएगा। आईटीबीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले इन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। फिर उसके बाद इन्हें आईटीबीपी के कैंप वाले अस्पताल में 14 दिनों तक रखा जाएगा।
Delhi: The people who arrived from Afghanistan earlier today are being taken from Delhi airport to ITBP's Chhawla Camp where they will undergo mandatory 14-day institutional quarantine pic.twitter.com/9TB7GXezCl
— ANI (@ANI) August 24, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि अभी भी अफगानिस्तान से लोगों को निकाला जा रहा है। दो दिन पहले रविवार को तीन अलग-अलग विमानों के जरिए 329 भारतीयों समेत कुल 392 लोगों को भारत लाया गया। भारत सरकार ने अभी तक करीब 590 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अभी भी 400 से 500 लोग वहां फंसे हुए हैं। हाल ही में अभी वायुसेना के सी-17 विमान के जरिए 107 भारतीयों और 23 अफगान सिखों और हिंदुओं सहित कुल 168 लोगों को काबुल से दिल्ली लाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS