Big News: BJP हेडक्वार्टर में बड़ी संख्या में कोरोना के केस, 42 कर्मचारी COVID पॉजिटिव

कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय में कोरोना धमाका हुआ है। दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में कुल 42 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। बीते दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी हेडक्वार्टर में काम करने वाले 42 कर्मचारियों का स्टाफ रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव पाया गया है। इनमें सफाईकर्मी और स्टाफ के अन्य लोग भी शामिल हैं। इतनी ही नहीं हेडक्वार्टर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरक्षाकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दरअसल, चुनावी मौसम में बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है।
बीते बुधवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई थी और उसके एक दिन बाद सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में आने वाले वक्त में कोरोना के केस और भी बढ़ सकते हैं। इनके संपर्क में आए लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब तक नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव को लेकर मंगलवार से दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बैठक हो रही है और पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। सभी तरह की रैलियों, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर चुनाव आयोग ने पहले ही रोक लगा दी थी। 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS