बड़ी खबर: बीजेपी ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उठाए सवाल, सूत्र- आज दे सकते हैं इस्तीफा

बड़ी खबर: बीजेपी ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उठाए सवाल, सूत्र- आज दे सकते हैं इस्तीफा
X
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी को लेकर बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने स्वतंत्र जांच की मांग की है तो वहीं दूसरी तरफ फडणवीस ने गृह मंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा है।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी सामने आने के बाद से भाजपा लगातार निशाना साध रही है। एक तरफ बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने स्वतंत्र जांच की मांग की है तो वहीं दूसरी तरफ फडणवीस ने गृह मंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एंटिलिया कांड और सचिन वजे को लेकर 100 करोड़ की वसूली मामले में फंसी ठाकरे सरकार को लेकर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच हो। साथ ही अनिल देशमुख पर सवाल खड़े भी किए हैं।

वहीं रवि शंकर ने सचिन वजे की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं। पूर्व पुलिस कमिश्नर की चिट्ठी को लेकर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री और राज्यपाल को जल्द इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने सचिन वाजे से कहा कि हमें 100 करोड़ रुपये महीने चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अनिल देशमुख अपना इस्तीफा दे सकते हैं। लगातार पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस्तीफे की मांग की है। फडणवीस ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहला मामला है जब वरिष्ठ अधिकारी ने सरकार पर इतना गंभीर आरोप लगाया है। 100 करोड़ रुपये वसूली की चिट्ठी लिखी है।

वहीं बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने कहा कि ये वसूली करने वाली सरकार है। अनिल देशमुख, परमबीर सिंह और सचिन वजे तीनों का नार्को टेस्ट होना चाहिए। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने की महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की है।

Tags

Next Story