बड़ी खबर: ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहे चीनी बांध को लेकर भारत का बड़ा बयान, हम चीन से सपर्क में हैं

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध को लेकर भारत और चीन के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि चीनी बांध की स्थिति पर हमारी नजर है। हम चीन से संपर्क में हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मामले को एक और मामले से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। नियमित रूप से कांसुलर एक्सरसाइज में शाहनवाज नून को एक भारतीय कैदी, मोहम्मद इस्माइल की रिहाई के लिए एक मामले में हमारे उच्चायोग का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि नून ने पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के दबाव में ऐसा बयान दिया। जिसके लिए उसके पास कोई अधिकार नहीं है। उनके पास भारत सरकार या कुलभूषण जाधव का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि चीन ने गुरुवार को तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने की अपनी योजना को लेकर कहा कि हमें को कोई चिंता नहीं है और भारत और बांग्लादेश के साथ अच्छा संचार बना रहेगा। ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने की चीन की योजना तिब्बत के मेडोग में सीमाओं के पास पहुंचना है। 3,800 किलोमीटर लंबे ब्रह्मपुत्र नदी है। दुनिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है जो चीन, भारत और बांग्लादेश से होकर गुजरती है और इसमें कई सहायक नदियाँ और उप-सहायक नदियाँ हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS