बड़ी खबर: सचिन पायलट को एक और मौका दे सकती है कांग्रेस, सूत्रों से मिली जानकारी

सचिन पायलट पर की गई कार्रवाई के बाद कांग्रेस एक और मौका दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की दखलंदाजी के बाद सचिन पायलट को कांग्रेस एक और मौका देने के लिए तैयार है। सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच तनाव को कम करने के लिए अहमद पटेल लगातार बातचीत कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन पायलट और बागी विधायकों को कांग्रेस में वापस लाने के लिए कांग्रेस के आलाकमान नेता लगातार संपर्क में है। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी और अहमद पटेल के दखलंदाजी के बाद अब कांग्रेस सचिन पायलट को एक और मौका देने जा रही है
एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस सचिन पायलट और बागी विधायकों के प्रति नरम रवैया अपनाने को तैयार है। इस मामले में राहुल गांधी की दखलअंदाजी दी जा रही है। राहुल ने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि वह पायलट को पार्टी में लौटने का एक मौका और दें।
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि अभी सचिन पायलट के लिए कांग्रेस की तरफ से रास्ते बंद नहीं हुए हैं। लगातार उनके संपर्क में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने साफ आदेश दिया है कि सभी उकसाने के बावजूद उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए। पायलट को परिवार में शामिल होने का एक और मौका कांग्रेस को देना चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चुनाव हो गया था। जिसके बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में नहीं पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट को सीएम पद और अध्यक्ष पद से निकाल दिया गया। वहीं उनके साथ बागी विधायकों पर भी कार्रवाई की गई और उन्हें भी मंत्री पद से हटा दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS