बड़ी खबर: मोदी सरकार को किसानों की धमकी, नतीजे आने तक जारी रहेगा आंदोलन, ये ऑफर का समय नहीं

बड़ी खबर: मोदी सरकार को किसानों की धमकी, नतीजे आने तक जारी रहेगा आंदोलन, ये ऑफर का समय नहीं
X
किसानों ने मोदी सरकार को धमकी दी है कि जब तक नतीजा नहीं निकलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर सड़कों पर उतरे किसानों के साथ हुई बैठक में कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला है। ऐसे में किसानों ने मोदी सरकार को धमकी दी है कि जब तक नतीजा नहीं निकलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि अभी सरकार ने किसान संगठनों के सामने अपनी बात रखी है। लेकिन सरकार ने बातचीत के लिए समिति बनाने का प्रस्तवा रखा है, जिसे किसानों ने मानने से इंकार कर दिया है

किसान संगठन ने साफ कहा है कि जब तक कोई परिणाम नहीं निकलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच हुई बातचीत को लेकर कहा कि समिति हर दिन चर्चा करेगी। वहीं किसानों को समिति से आपत्ति नहीं है। लेकिन उन्होंने सरकार के किसी भी ऑफर को मानने से साफ मना कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद हैं।

Tags

Next Story