बड़ी खबर: पीएम मोदी पर फारुख अब्दुल्ला का तंज, अभी तक बैठक के बाद नहीं निकला कोई नतीजा

जम्मू कश्मीर के नेताओं से पीएम मोदी की हुई बैठक में दिल्ली की दूरी कम करने की चर्चाओं के बाद अब नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के नेताओं से मुलाकात के एक महीने बाद अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। जिसका आरोप फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बैठक के बाद से अभी तक जमीनी स्तर पर कोई भी नतीजा नहीं निकला है। बीती 24 जून को दिल्ली में जम्मू कश्मीर की मुख्यधारा के नेताओं की पीएम मोदी के साथ बैठक हुई थी। जिसमें पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ हुई बैठक में देश को संदेश देते हुए कहा था कि दिल्ली की दूरी से 'दिल की दूरी' मिटाना चाहते हैं।
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये एक स्वागत योग्य बयान था। लेकिन लोगों का दिल जीतने के लिए जमीनी स्तर पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को हिरासत में लेना जारी है और असहमति बर्दाश्त नहीं की जा रही है। हम जमीनी स्तर पर बदलाव होते देखना चाहते हैं। अभी भी हम नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।
ग्रुप गुपकार गठबंधन के भविष्य के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन अभी भी बरकरार है। हम सभी साथ हैं। हम सब हैं और हम अलग नहीं हैं। अभी भी गठबंधन के मकसद 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के लिए हमने जल्दबाजी में गठबंधन बना लिया था। हम सभी समान विचारधारा वाले लोग हैं। राज्य के विकास के लिए एक साथ आए हैं। लेकिन हम लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से लड़ना जारी रखेंगे। उमर अब्दुल्ला ने बैठक के बाद कहा था कि उन्होंने धारा 309 को हटाने का मुद्दा भी पीएम के सामने रखा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS