बड़ी खबर: ऐसे लगी सूरत की पैकेजिंग कंपनी में आग, 125 से ज्यादा मजदूरों का रेस्क्यू

बड़ी खबर: ऐसे लगी सूरत की पैकेजिंग कंपनी में आग, 125 से ज्यादा मजदूरों का रेस्क्यू
X
बारडोली डिवीजन के डीएसपी रूपल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कडोदरा के वरेली में आज तड़के एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

गुजरात के सूरत (Surat in Gujarat) में आज सुबह एक पैकेंजिंग कंपनी में अचानक आग (Fire) लग गई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और रेस्क्यू (Rescue) के दौरान 125 लोगों को बचा लिया गया है। मौके पर 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग से बचने के लिए कई मजदूर पांच मंजिला इमारत से कूद गए। अभी भी लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकाला जा रहा है। बारडोली डिवीजन के डीएसपी रूपल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कडोदरा के वरेली में आज तड़के एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। 125 लोगों को बचाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आग की लपटें तेजी से फैल गईं। डर के मारे मजदूरों ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्दी से जल्दी कर्मचारियों को हाइड्रोलिक लिफ्ट से नीचे उतारा। फिलहाल, आग पर काबू पाया जा रहा है। अभी तक आग के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कंपनी में आग लगी।


Tags

Next Story