Big News: हत्या के मामले में देश के प्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, जानें पूरा मामला

Big News: हत्या के मामले में देश के प्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, जानें पूरा मामला
X
देश के प्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।

देश के प्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। बीते दिनों दिल्ली के एक स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में पुलिस लगातार तलाश और जांच कर रही है। अब इस मामले में सुशील कुमार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पहले ही इस मामले में कई लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट खाली कराने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। और उसमें सुशील कुमार का नाम बताया जा रहा है और जो अभी फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पहलवान की हत्या के बाद परिवार ने कहा कि झड़प के समय सुशील कुमार मौके पर मौजूद थे।

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 5 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दो गुटों के बीच हुई थी। जिसमें गंभीर रूप से 5 पहलवान घायल हुए थे और जिसमें से एक पहलवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एफआईआर में सुशील कुमार का नाम जोड़ दिया। अब सुशील कुमार के खिलाफ लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।

Tags

Next Story