बड़ी खबर : अब संसद की कैंटीन में MPs को नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, जानें वजह

संसद भवन में सांसदों को कैंटीन में मिलने वाला सस्ता खाना अब नहीं मिलेगा। संसद की कैंटीन में सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, संसद की कैंटीन में 35 रुपये में सांसदों को खाना मिला करता था।
Food subsidy at Parliament canteen has been completely removed: Lok Sabha Speaker Om Birla pic.twitter.com/XB0NB5PbCb
— ANI (@ANI) January 19, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि संसद की कैंटीन में सांसदों को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी गई है। ओम बिरला ने कहा कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। यानी की सब्सिडी खत्म करने से अब सरकार को हर साल 8 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा।
Amid COVID19 pandemic, Budget Session will commence from Jan 29. Rajya Sabha will sit from 9am to 2pm and Lok Sabha will sit be from 4 pm to 9 pm. Zero Hour and Question Hour will be held. MPs have been requested to undergo RT-PCR test: Lok Sabha Speaker Om Birla pic.twitter.com/Den2RfSX8a
— ANI (@ANI) January 19, 2021
लोेकसभा स्पीकर ने कहा कि आम कोविड-19 महामारी के बीच बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। राज्यसभा सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा शाम 4 बजे से 9 बजे तक कार्यवाही होगी। एक घंटे के पहले से तय समय के लिए सत्र के दौरान प्रश्नकाल की अनुमति दी जाएगी।
वहीं इस बार शून्यकाल और प्रश्नकाल होंगे। वहीं संसद पहुंचने वाले सभी सांसदों से आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने की अपील भी की है। बिड़ला ने यह भी कहा कि अब संसद की कैंटीन को आईटीडीसी द्वारा उत्तर रेलवे की जगह पर चलाया जाएगा। संसद परिसर में आरटीपीसीआर टेस्ट 27-28 जनवरी को किया जाएगा। जबकि सांसदों के परिवारों और कर्मचारियों के इन परीक्षणों के लिए भी व्यवस्था की गई है। बिड़ला ने कहा कि केंद्र और राज्यों द्वारा अंतिम रूप दिया गया। टीकाकरण अभियान की पॉलिसी सांसदों पर भी लागू होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS