बड़ी खबर : अब संसद की कैंटीन में MPs को नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, जानें वजह

बड़ी खबर : अब संसद की कैंटीन में MPs को नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, जानें वजह
X
लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि संसद की कैंटीन में सांसदों को खाने पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद किया जा रहा है।

संसद भवन में सांसदों को कैंटीन में मिलने वाला सस्ता खाना अब नहीं मिलेगा। संसद की कैंटीन में सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है। लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, संसद की कैंटीन में 35 रुपये में सांसदों को खाना मिला करता था।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि संसद की कैंटीन में सांसदों को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी गई है। ओम बिरला ने कहा कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। यानी की सब्सिडी खत्म करने से अब सरकार को हर साल 8 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा।


लोेकसभा स्पीकर ने कहा कि आम कोविड-19 महामारी के बीच बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। राज्यसभा सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा शाम 4 बजे से 9 बजे तक कार्यवाही होगी। एक घंटे के पहले से तय समय के लिए सत्र के दौरान प्रश्नकाल की अनुमति दी जाएगी।

वहीं इस बार शून्यकाल और प्रश्नकाल होंगे। वहीं संसद पहुंचने वाले सभी सांसदों से आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने की अपील भी की है। बिड़ला ने यह भी कहा कि अब संसद की कैंटीन को आईटीडीसी द्वारा उत्तर रेलवे की जगह पर चलाया जाएगा। संसद परिसर में आरटीपीसीआर टेस्ट 27-28 जनवरी को किया जाएगा। जबकि सांसदों के परिवारों और कर्मचारियों के इन परीक्षणों के लिए भी व्यवस्था की गई है। बिड़ला ने कहा कि केंद्र और राज्यों द्वारा अंतिम रूप दिया गया। टीकाकरण अभियान की पॉलिसी सांसदों पर भी लागू होगी।

Tags

Next Story