बड़ी ख़बर: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान, देश के 180 जिलों में एक हफ्ते से नहीं आया एक भी नया कोरोना केस, जानें कहां

भारत में लगातार कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन बीते 2 सप्ताह के लॉकडाउन के चलते कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। तो वहीं मौत के आंकड़े भी घटे हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की तरफ से बयान में कहा गया है कि देश के 180 जिलों में 1 हफ्ते से एक भी नया कोरोना केस नहीं आया है। फिलहाल, अभी किसी भी तरह के जिले की कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि 180 जिलों में बीते 7 दिन से एक भी नया केस नहीं आया है तो वहीं दूसरी तरफ देश के 118 जिलों में 4 दिन से एक भी केस नहीं आया है।
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स(GoM) की 25वीं बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि देश में लगातार तीन दिन से रोज 4 लाख से ज़्यादा मामले आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में फिर 4,01,078 मामले आए। हालांकि ये संतोषजनक बात है कि पिछले 24 घंटे में 3,18,609 मरीज़ ठीक हुए हैं।
94400 रेमडेसिविर इंजेक्शन राज्य के लिए अलाॅट
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री के पत्र में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल को 21 अप्रैल से 9 मई तक 94400 रेमडेसिविर इंजेक्शन अलाॅट किया गया है। इसमें 3586 और 4402 रेमडेसिविर इंजेक्शन चार मई व पांच मई को क्रमशः भेजा जा चुका है। राज्य को 308 एमटी ऑक्सीजन का आवंटन किया गया है। इससे राज्य की जरूरतें पूरी हो सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS