बड़ी खबर: 20 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे सोमनाथ मंदिर परियोजनाओं का उद्घाटन

बड़ी खबर: 20 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे सोमनाथ मंदिर परियोजनाओं का उद्घाटन
X
सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को करेंगे, जो करीब 83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होंगी।

गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को करेंगे, जो करीब 83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होंगी। इसकी जानकारी मंदिर के पुजारियों ने दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रस्ट के सचिव पीके लहरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 अगस्त को 83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तो वहीं पार्वती मंदिर का शिलान्यास डिजिटल माध्यम से करेंगे। पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पार्वती मंदिर के निर्माण में 30 करोड़ की लागत आएगी। यह मंदिर सोमनाथ मंदिर परिसर में बनेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 20 अगस्त को मंदिर परिसर के राम मंदिर सभागार में होगा। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य नेता भी शामिल होंगे। पीएम मोदी ही नहीं अमित शाह ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं।

बता दें कि पीएम मोदी जिन 3 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उनमें 49 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित एक किलोमीटर लंबा समुद्र दर्शन पैदल पथ, एक संग्रहालय और अहिल्याबाई होल्कर मंदिर शामिल है। इसके जीर्णोद्धार में कम से कम 3.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा।

Tags

Next Story