बड़ी खबर: गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर कसा तंज, बोले- पहली बार मंदी की मार देश को पड़ी

बड़ी खबर: गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर कसा तंज, बोले- पहली बार मंदी की मार देश को पड़ी
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आज गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी की चपेट में है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने मंदी के कारण आरबीआई की रिपोर्ट पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की संभावना 2020-21 की पहली छमाही के अंत में इतिहास में पहली बार मंदी देखी गई। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण इतिहास में पहली बार देश में मंदी आई है। भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में एंट्री की है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के हवाला देते हुए रिपोर्ट शेयर की।

भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था की संभावना 2020-21 की पहली छमाही के अंत में इतिहास में पहली बार मंदी दर्ज की गई। जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संकुचन के लिए निर्धारित है 8.6 फीसदी है।

Tags

Next Story