विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, CM भूपेंद्र पटेल ने की दो मंत्रियों की छुट्टी, जानें वजह

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, CM भूपेंद्र पटेल ने की दो मंत्रियों की छुट्टी, जानें वजह
X
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में सियासी घमासान तेज हो गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है।

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले गुजरात में सियासी घमासान तेज हो गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार (Gujarat Government) ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। CM भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं भवन विभाग से हटा दिया हैं।

राज्य सरकार की ओर से इस बदलाव से जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार गृह राज्य मंत्री हर्ष रमेश कुमार सांघवी को राजस्व मंत्रालय का प्रभार दिया गया है, जबकि जगदीश ईश्वर पांचाल को सड़क एवं भवन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) कुछ ही महीने बाद होने हैं।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री संभालेंगे। यह फेरबदल भाजपा महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) के रविवार को राज्य के दौरे से पहले हुआ है।

उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उद्योग एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जगदीश पांचाल को सड़क एवं भवन विभाग राज्य मंत्री बनाया गया है। त्रिवेदी के पास अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय मामलों के विभाग हैं, जबकि मोदी परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्रा मंत्री बने रहेंगे।

Tags

Next Story