केरल में हथिनी की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, अनजाने में पटाखों से भरा अन्नानास खिलाया था

जून की शुरूवात में केरल में पटाखों से भरा अन्नानास खिलाने के बाद हुई भूखी गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में केंद्र को शुरूवाती जांच रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें यह तथ्य निकलकर सामने आया है कि हथिनी को किसी ने जानबूझकर नहीं बल्कि अनजाने में पटाखों से भरा अन्नानास खिलाया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उसके द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम से मिली शुरूआती जांच रिपोर्ट यह बताती है कि केरल में गर्भवती हथिनी की मौत अनजाने में घटी एक घटना है।
ऐसा किसी ने जानबूझकर नहीं किया है। इससे यह साफ हो जाता है कि मामले के बाद जिस तरह से चारों ओर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि केरल में लोगों की मानसिकता वन्य जीवों को लेकर काफी विकृत हो चुकी है। वैसा फिलहाल कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। लेकिन इसके पीछे के असल कारणों का पता मंत्रालय को जल्द सौंपी जाने वाली अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद ही लग सकेगा। गौरतलब है कि बीते 6 जून को केरल में यह घटना हुई थी।
जिसमें पटाखों भरा अन्नानास खाने की वजह से एक भूखी गर्भवती हथिनी की मौत का मामला सामने आया था। इसकी समाज के हर वर्ग ने कड़ी आलोचना की थी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि ऐसा करना भारत की संस्कृति नहीं है। इस मामले को केंद्र ने बेहद गंभीरता से लिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री मेनका गांधी ने भी केरल पर आरोप लगाया था कि वहां सालाना बड़ी तादाद में हाथियों की हत्या की जाती है।
जल्द आएगी अंतिम रिपोर्ट
सूत्रों का यह भी कहना है कि इस मामले को लेकर जल्द ही मंत्रालय को जांच की अंतिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके बाद ही उक्त घटना से जुड़े हुए तमाम कारणों का खुलासा हो सकेगा। लेकिन हालिया सामने आए तथ्यों में यह भी बताया गया है कि केरल के लोग उनके घरों और खेतों के आसापास नुकसान पहुंचाने के लिए आने वाले सुअरों को मारने के लिए पटाखों से भरा अन्नानास खिलाना या ऐसी ही अन्य चीजें करते हैं। लेकिन यह मामला हाथी से जुड़ा हुआ है। जांच खत्म होने के बाद ही इसे लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ हो सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS