Big Incident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा सड़क हादसा, ट्राली पलटने से 13 मजदूरों की मौत

Big Incident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा सड़क हादसा, ट्राली पलटने से 13 मजदूरों की मौत
X
महाराष्ट्र के बुलढाणा के सिंदखेड राजा सड़क पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत होने की खबर है।

महाराष्ट्र के बुलढाणा के सिंदखेड राजा सड़क पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कम से कम 13 मजदूरों के मारे जाने की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सरिया से भरी ट्राली पलटने से 13 मजूदरों की मौत हो गई। हादसे में 3 मजदूर घायल हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंदखेड राजा-मेहकर दुसरबीड़ गांव के पास ताडेगांव कांटे के पास एक ट्रक पलट गया। इस हादसे के चलते 13 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रक पर लोहे के सरिये थे। उसके ऊपर 16 मजदूर सवार थे। 3 घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जबकि हादसे की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।


Tags

Next Story