बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, अमित शाह आज करेंगे रैली

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपनी पार्टी के लिए बिहार में पहली वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' को संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह की आज होने वाली पहली रैली पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ-साथ कार्यकर्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल होंगे। इस बात की जानकारी अमित शाह के कार्यालय से ट्वीट करके दी गई है। कार्यालय के ट्वीट में लिखा है कि 7 जून को शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'बिहार जनसंवाद रैली' को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'बिहार जनसंवाद रैली' को संबोधित करेंगे।
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) June 6, 2020
दिनांक: 7 जून 2020
समय: शाम 4 बजे
आप इस संबोधन को https://t.co/K9BhpImSKX,https://t.co/lEfhZdt8ad और @amitshah पर लाइव देख सकते हैं। pic.twitter.com/KBVzBF0HOC
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए सरकार ने किसी भी तरह की भीड़ के जुटाने पर पाबंदी लगाई है। इस कारण अब चुनाव प्रचार जैसे काम भी वर्चुअल ही किए जा रहे हैं। बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर या नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। अमित शाह की इस ऑनलाइन रैली को बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रचार के आगाज के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां कुछ दिन पहले ही शुरू की हैं। इसी क्रम में हाल में तेजस्वी यादव ने बस रैली निकाली थी। हालांकि ऑनलाइन रैली के लिहाज से देखें तो भारतीय जनता पार्टी ने यह काम सबसे पहले शुरू किया है। डिजिटल के जरिए से हो रहे इस तरह के पहले कार्यक्रम को बीजेपी हर तरह से कामयाब बनाने में जुटी है, वहीं इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS