शाहनवाज हुसैन बोले लड्डू पचा नहीं पाएगा महागठबंधन, किया ये दावा

शाहनवाज हुसैन बोले लड्डू पचा नहीं पाएगा महागठबंधन, किया ये दावा
X
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक्जिट पोल में जताए गए अनुमानों को खारिज करते हुए दावा किया कि नतीजे राजग के पक्ष में आएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने का दावा किया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नीतीश कुमार एक फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार की जनता के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर खासा उत्साह रहा है और भारी संख्या में वोटर्स ने राजग के पक्ष में मतदान किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक्जिट पोल में जताए गए अनुमानों को खारिज करते हुए दावा किया कि नतीजे राजग के पक्ष में आएंगे। इसके अलावा शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि एग्जिट पोल के आधार पर महागठबंधन द्वारा बनवाये लड्डू रिजल्ट आने के बाद उन्हें लड्डू नहीं पचने वाले हैं। बिहार की जनता कभी महागठबंधन को पचा नहीं पाएगी।

क्योंकि बिहार की जनता ने राजद का शासनकाल देखा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहनवाज हुसैन ने यह बयान बीते सोमवार को दिया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक यह तय हो जाएगा कि बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।

क्या हैं अबतक के रुझान

आपको बता दें कि 243 सीटों में से 189 पर चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 97 सीटों पर आगे- बीजेपी 53, जेडीयू 39, विकासशील इंसन पार्टी 5, वहीं महागठबंधन 82 सीटों पर आगे- राजद 54, कांग्रेस 14, वाम 14, एक सीट पर बीएसपी, चार पर एलजेपी, जबकि एआईएमआईएम 2 और निर्दलीय तीन पर आगे है।

Tags

Next Story