Bihar Election Results: एनडीए ने 125 सीटों के साथ हासिल किया बहुमत, महागठबंधन को मिली 110 सीट, पढ़ें पूरा अपडेट

Bihar Election Results Updates: बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होकर देर रात तक चली। इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि बिहार में किसी सरकार बन रही है। बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर देर रात आए परिणामों में एनडीए ने 125 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है। वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाला विपक्षी महागठबंधन 110 सीटें हासिल की है। वहीं इस चुनाव में एआईएमआईएम ने 5, लोजपा 1, बसपा ने 1 एक सीट जीती है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में सफल रहा है।
एनडीए में शामिल भाजपा ने 74, जनता दल (यूनाइटेड) 43, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 4 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने 74, कांग्रेस ने 19, भाकपा माले ने 12, भाकपा व माकपा ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Live Updates (लाइव अपडेट)
बिहार चुनाव परिणाम के रूझान सामने आ चुके हैं, जिसमें 123 सीटों पर एनडीए आगे हैं, महागठबंधन 113 सीटों पर आगे है। बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा जरूरी है। वहीं एनडीए ने 72 सीटों पर बीजेपी से आगे, 3 में हम, 5 सीटों पर वीआईपी और 43 सीटों पर जेडीयू बढ़त बनाए हुए है। वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 77 सीटें, कांग्रेस 20 और लेफ्ट को भी 18 सीटें मिली हैं।
* बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बात को लेकर कोई विवाद नहीं है कि सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। पीएम मोदी, अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार को सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है, तो अब सीएम के चेहरे पर कोई सवाल ही नहीं उठता है। जिन्हें खुशी मनानी थी, वो मना चुके हैं। हम फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
* आरा विधानसभा सीटें से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप पीछे चल रहे हैं। वहीं भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा पीछे चल रहे हैं।
* मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, नीतीश सरकार के चार मंत्री क्रमश: कृष्णनंदन वर्मा 13, सुरेश शर्मा 2, संतोष निराला 7 और रामसेवक सिंह 14 हजार पीछे चल रहे हैं।
* लालू के लाल तेजप्रताप यादव हसनपुर सीट सेआगे चल रहे हैं। तेज जदयू के राज कुमार राय को टक्कर दे रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच 8936 वोटों का अंतर है।
* राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में हैं और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।
* भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेणु देवी ने बिहटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मदन मोहन से आगे चल रही हैं। दोनों के बीच का 2320 वोटों का अंतर है।
* भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अजीत कुमार चौधरी ने कहा है कि बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री हो।
* चुनाव आयोग के द्वारा जारी रुझानों के मुताबिक, एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा। लेकिन अभी 2.47 करोड़ वोटों की गिनती अभी बाकी है। वहीं दरभंगा ग्रामीण से राजद उम्मीदवार जीत गए हैं। उन्होंने जदयू के फराज फातमी को लगभग 34,491 वोटों से हराया है।
* दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार संजय सरावगी ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने 67248 वोटों से अपने विरोधी को हराया है।
* अतरी, अलीनगर, अमरपुर, कटिहार, अररिया, बाजपट्टी, बख्तियारपुर, महाराजगंज, कसबा, केवटी, मधेपुरा, नाथनगर, सीतामढ़ी और तरारी सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है। इन सीटों पर वोटों का अंतर 500 से भी कम है। यहां कहीं 5, कहीं 10 तो कहीं 30 वोटों से उम्मीदवार आगे-पीछे हैं।
* बिहार की राजधानी पटना में पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा ने ढोलक बजाया, एक दूसरे पर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए महागठबंधन से आगे चल रही है।
* चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-3, एआईएमआईएम-3, बसपा-2, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-73, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)- 3, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (लिबरेशन)-12, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)-1, निर्दलीय-5, कांग्रेस-20, जनता दल यूनाइडेट-47, लोक जनशक्ति पार्टी-2, आरजेडी-68, विकासशील इंसान पार्टी- 5 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अबतक एनडीए गठबंधन- 126 और महागठबंधन- 106 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
* चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों की मानें तो बिहार में एनडीए बड़त बनाए हुए है। इससे उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में शंखनाद किया है।
* चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ईवीएम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी अखंडता को बरकरार रखा है।
* राजद सांसद मनोज झा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम आपसे कुछ घंटों में मिलेंगे। उस दौरान हम आपको साबित कर देंगे कि हमने वही किया जो हमने कहा था। महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन अभी लाइव डाटा आना बाकी है।
* बिहार चुनाव को लेकर हो रही मतों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। चुनाव आयोग ने कहा कि अब तक बस 92 लाख वोटों की हुई गिनती, 4.10 करोड़ वोटों की गिनती बाकी है। ईसी ने कहा कि आज सुबह 8 बजे तक मिले सभी डाक मतपत्रों को गिनती के लिए लिया जाना है। इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक मिले डाक मतपत्रों को आज मतगणना के लिए ले जाने की आवश्यकता है। इससे संबंधित डेटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा।
As per law, all postal ballots received till 8 am today are to be taken up for counting. It means postal ballots received at counting centres till at 8 am today need to be taken up for counting. Data related to it will be available at the level of concerned returning officer: ECI https://t.co/VCHvTubhgp pic.twitter.com/EO3BAJdghg
— ANI (@ANI) November 10, 2020
* बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच श्रीनिवासन ने कहा है कि इस बार करीब 34,000 पोलिंग स्टेशन बढ़े हैं। जिस वजह से राउंड बढ़े हैं। कुछ सीटों पर 24 तो कहीं पर 51 राउंड में गिनती होनी है। दोपहर साढ़े 12:00 बजे तक केवल 20 प्रतिशत वोट गिने गए हैं। अंतिम नतीजे आने में शाम के करीब 7 बज सकते हैं।
* चुनाव आयोग ने बताया है कि कोरोना संकट की वजह से इस बार अंतिम निर्णय आने में कुछ देरी हो सकती है। धीरे-धीरे मतगणना हो रही है। इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या 72000 से बढ़ाकर 1 लाख तक कर दी गई है। बिहार में कई सीटों पर 51 राउंड तक की गिनती हो सकती है। इसके चलते नतीजे देर शाम तक जारी होंगे।
* उदित राज ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाया है। उदित राज ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?
* मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 70 सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है। क्योंकि इन सीटों पर उम्मीदवारों के बीच केवल 1 हजार वोटों का अंतर है। इनमें 50 सीटें ऐसी हैं जिनमें 500 वोटों का अंतर है।
* चुनाव आयग ने 243 विधानसभा सीटों में से 242 के रुझान जारी कर दिए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर एनडीए 127 सीटों पर आगे- बीजेपी 73, जेडीयू 47, विकासशील इंसान पार्टी 7। वहीं महागठबंधन 100 सीटों पर आगे- आरजेडी 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19, एक पर बीएसपी, 3 पर एएआईएमआईएम, 5 पर एलजेपी और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है।
* जनता दल (यूनाइटेड)- जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने अभी तक आये रुझानों पर कहा कि एनडीए का नंबर रुझानों में अभी और बढ़ सकता है और हम 150 से ज्यादा सीटें तक जीत सकते हैं। अजय आलोक ने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बन रहे हैं। यह पत्थर की लकीर है। इसके अलावा अजय ने कहा है कि हमने बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त और साफ सरकार देने का वादे किया है। बिहार की जनता को हम पर विश्वास है।
* रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलते ही जदयू समर्थक और कार्यकर्ता में खुशी की लहर है। समर्थक और कार्यकर्ता पटना में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं।
#BiharElectionResults: JDU supporters and workers celebrate at party office in Patna as trends show NDA leading. pic.twitter.com/AF3YZHTmvj
— ANI (@ANI) November 10, 2020
* नीतीश कुमार सरकार के के मंत्री पटना साहिब से नंदकिशोर यादव और मुजफ्परपुर से सुरेश सिंह पीछे चल रहे हैं। वहीं अब लालू के लालू तेजप्रताप यादव आगे हो गए हैं।
* चुनाव आयोग ने 243 सीटों में से 238 सीटों के रुझान जारी कर दिये हैं। एनडीए 125 सीटों पर आगे- बीजेपी 70, जेडीयू 48, वीआईपी 6, एचएएम (हम) 1। वहीं 101 सीटों पर महागठबंधन आगे है। राजद 62, कांग्रेस 20, वाम 19, बीएसपी 1, एआईएमआईएम 2 पर, एलजेपी 5 पर और निर्दलीय भी 4 पर आगे सीटों पर आगे है।
* 243 सीटों में से 189 पर चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 97 सीटों पर आगे- बीजेपी 53, जेडीयू 39, विकासशील इंसन पार्टी 5, वहीं महागठबंधन 82 सीटों पर आगे- राजद 54, कांग्रेस 14, वाम 14, एक सीट पर बीएसपी, चार पर एलजेपी, जबकि एआईएमआईएम 2 और निर्दलीय तीन पर आगे है।
EC trends for 189 of 243 seats: NDA leading on 97 seats - BJP 53, JDU 39, Vikassheel Insaan Party 5
— ANI (@ANI) November 10, 2020
Mahagathbandhan ahead on 82 seats - RJD 54, Congress 14, Left 14
BSP has a lead on one seat, LJP on four, while AIMIM is ahead on 2 & independents on three#BiharElectionResults pic.twitter.com/omlKDuvSkq
* शुरुआती रुझानों में हसनपुर से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं। वहीं राघोपुर से लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बढ़त बनाए हुए हैं।
* बिहार की 243 सीटों में से 161 के लिए चुनाव आयोग ने रुझान जारी कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए 81 सीट पर आगे चल रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 42, जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू-34, विकासशील इंसन पार्टी- 25 पर आगे है। महागठबंधन 75 सीटों पर आगे चल रहा है। राष्ट्रीट जनता दल (राजद) 51, कांग्रेस-13 और वामदल-11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं बसपा एक सीट, एलजेपी दो और एआईएमआईएम एक सीट पर आगे है।
* बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 119 सीटों के अब तक प्राप्त रुझानों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 34 सीटों पर, भाजपा 31 सीटों पर, जदयू 24 सीटों पर, कांग्रेस 12 सीटों पर, भाकपा-माले 6 सीटों पर, VIP 5 सीटों पर, एलडेपी 3 सीटों पर और बसपा 2 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं माकपा एवं एआईएमआईएम एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।
वोट प्रतिशत

* पहली बार रुझानों में एनडीए आगे निकल गया है। फिलहाल एनडीए 119 सीटों पर आगे चल रहा है। महागठबंधन 114 सीटों पर आगे।
* अब तक 209 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। जिसमें आरजेडी 84 सीटों पर, बीजेपी 49 सीटों पर, जेडीयू 38 सीटं पर, कांग्रेस 23 सीटों पर, एलजेपी 2 सीटों पर और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रही है।
* अब तक 150 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। जिसमें जेडीयू+73. आरजेडी+ 73, एलडेपी 1 और अन्य तीन पर आगे हैं।
* बिहार में शुरुआती रुझान में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को मिली एक सीट पर बढ़त मिली है।
* बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है। जेडी(यू) 10 सीटों पर आगे है। एनडीए 27 सीटों पर आगे है। जबकि महागठबंधन 32 सीटों पर आगे चल रहा है।
* बीजेपी नेता मनोज यादव का कहना है कि बीजेपी एनडीए के की सरकार बनने जा रही है। नीतीश जी हमारे सीएम है। कांग्रेस और राजद जो सपना देख रही है वह सपना ही रहेगा।
* पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह कोई कयामत का दिन नहीं है। सरकार थी, सरकार है और सरकार रहेगी। सुबह 10:00 बजे तक सब लोग आ जाएंगे। एग्जिट पोल क्या है, वे तो मीडिया का करिश्मा है। हम लोगों ने जो खेती की है। हम उसे जानते हैं। सरकार थी, है और रहेगी।
* भाडपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, जीतेगा एनडीए. जीतेगा बिहार।
* पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यहां राजनीति को पैसों से ऊपर रखा जाता है। महागठबंधन जीत दर्ज है।
* अभी तक 28 सीटों के रुझान आ चुके हैं। जिसमें 14 पर जेडीयू+ और आरजेडी 14 पर आगे है।
* बिहार में मतगणना शुरु होते ही तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि तेजस्वी भवः बिहार!
* बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर तीन चरणों में हुए चुनाव की मतगणना चल रही है।
* पटना में सुबह 8 बजे शुरू होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अनुग्रह नारायण कॉलेज में स्थापित किया गया स्ट्रांग रूम खोला गया। विधानसभा की 243 सीटों और 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना शुरू हुई।
एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद विभिन्न न्यूज एजेंसियों और न्यूज चैनलों के द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव छाए हुए हैं। सभी एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है। वहीं एनडीए गठबंधन पिछड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS