Bihar Bridge Collapse: CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट नदी में समाया, भागलपुर में गिरा निर्माणाधीन पुल

Bihar Bridge Collapse: CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट नदी में समाया, भागलपुर में गिरा निर्माणाधीन पुल
X
बिहार (Bihar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में निर्माणाधीन पुल गिर गया है। यह हादसा रविवार शाम को हुआ है। यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...

बिहार (Bihar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में निर्माणाधीन पुल नदी में समा गया है। यह हादसा आज यानी रविवार शाम हुआ है। बता दें कि भागलपुर स्थित सुलतानगंज (Sultanganj) के अगुवानी गंगा घाट (Aguwani Ganga Ghat) पर यह पुल बनाया जा रहा था, लेकिन आज यह पुल ध्वस्त हो गया है। इस पुल को एसपी सिंगला कंपनी (SP Singla Company) द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। यह पुल बीते दो साल से बनाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी के भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने जांच के आदेश हैं।

नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट ढहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पुल के 30 से ज्यादा स्लैब यानी करीब 100 फीट का हिस्सा पानी में ढह गया है। इस पुल का निर्माण खगड़िया (Khagaria) और भागलपुर (Bhagalpur) जिलों को जोड़ने के लिए हो रहा था। इस पुल हादसे की वीडियो भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों ने पुल ध्वस्त होने की घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 1750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। पिछले साल के अप्रैल में भी इस पुल का सेगमेंट गिर गया था।

पिछले साल भी ढहा था ये पुल

बता दें कि बिहार (Bihar) के भागलपुर में बन रहा ये पुल पिछले साल के अप्रैल महीने में हवा के झोंके में गिर गया था। बताया जा रहा था कि यह पुल तेज हवाओं के झोंके से गिरा था। यह हादसा 29 अप्रैल को आंधी की वजह से हुआ था। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने आश्चर्य करते हुए कहा था कि कोई पुल हवा से कैसे गिर सकता है।

ये भी पढ़ें...Bridge Collapse: 'बिहार में तेज हवा की वजह से गिर गया पुल' केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी हैरान

Tags

Next Story